समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

जब लालू यादव ने ‘भारत रत्न’ आडवाणी का रथ रोकने के लिए की थी व्यूह रचना, समस्तीपुर सर्किट हाउस में हुई थी गिरफ्तारी

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिया जाएगा. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. जिसके बाद बिहार भाजपा के कार्यालयों में जश्न का माहौल है. वहीं, लोगों को एक बार फिर से 22 अक्टूबर 1990 का वो दिन याद आ गया. जब देर रात समस्तीपुर सर्किट हाउस से लालू प्रसाद यादव की सरकार द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा खूब हंगामा भी किया गया था.

lk advani 1 01

तारीख थी 22 अक्टूबर 1990 और जगह थी 1 अणे मार्ग, पटना. इस बंगले में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रहा करते थे. सुबह हो चुकी थी और एक-एक करके कई सफेद एंबेसेडर कारें वहां पहुंचीं. कुछ देर बाद पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित डीआइजी (मुख्यालय) रामेश्वर उरांव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजकुमार सिंह (तत्कालीन निबंधक-सहकारिता) को भी बुलाया गया. सात महीने पहले ही लालू यादव ने बिहार की सत्ता संभाली थी. विश्वनाथ प्रताप सिंह भारत के प्रधान मंत्री थे. विश्वनाथ प्रताप सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे. केंद्र में नेशनल फ्रंट की सरकार थी. उसे भारतीय जनता पार्टी का समर्थन हासिल था. लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के अध्यक्ष थे और अटल बिहारी वाजपेयी लोकसभा में बीजेपी संसदीय दल के नेता.

Repblic day page 0001 1

IMG 20230604 105636 460

आडवाणी ने निकाली थी रथ यात्रा

तब बीजेपी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने सोमनाथ से अयोध्या की रथयात्रा निकाली थी. 25 सितंबर से शुरू हुई रथयात्रा 30 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचने वाली थी. लालू यादव ने इसी रथयात्रा को रोकने की योजना बनाई थी. इसके लिए उन्हें लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करना था. पटना के मुख्यमंत्री आवास में इसी के मद्देनजर हाई-लेवल मीटिंग चल रही थी. डीआइजी रामेश्वर उरांव और आईएएस आरके सिंह (अभी भाजपा सरकार में मंत्री) इसी वजह से वहां तलब किए गए. अंदर अधिकारियों के साथ बैठे मुख्यमंत्री लालू यादव उनका इंतजार कर रहे थे.

IMG 20230701 WA0080

गिरफ़्तारी की योजना रखी गई थी गोपनीय

जब 23 अक्टूबर को आडवाणी की रथ समस्तीपुर से गुजर रही थी, उस वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव उनकी गिरफ्तारी की व्यूह रचना तैयार कर चुके थे. उन्होंने सारी योजना रामेश्वर उरांव, आरके सिंह सहित सीएम आवास पर मौजूद लोगों को बताई. अधिकारियों को कहा गया कि बिना हिंसा के काम को पूरा करना है. आडवाणी जी को समस्तीपुर में गिरफ्तार करने के बाद दुमका ले जाना है और वहां से मसानजोर. यह योजना गोपनीय रखी गई थी. इसकी जानकारी सिर्फ उन्हीं अफसरों को दी गई, जिन्हें इस आपरेशन के लिए चुना गया था.

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

ayodhya ram temple ramlala lal krishna advani rath yatra 01

शाम होने के बाद रामेश्वर उरांव और आरके सिंह को समस्तीपुर निकलना था. चीफ पायलट अविनाश बाबू को लालू जी ने खुद अपने विश्वास में लिया था. पटना एयरपोर्ट पर रात में उड़ान के लिए जरूरी लाइटिंग का इंतजाम किया गया क्योंकि वहां रात में उड़ान की व्यवस्था नहीं थी. देर शाम हेलिकाप्टर ने उड़ान भरी. समस्तीपुर में सर्किट हाउस के बगल में स्थित पटेल मैदान में हेलिकाप्टर की लैंडिंग हुई.

IMG 20230728 WA0094 01

गिरफ़्तारी से पहले टेलिफ़ोन एक्सजेंच किया गया था डाउन

गिरफ्तारी से पहले आधी रात में अधिकारियों की बैठक हुई, टेलिफ़ोन एक्सजेंच को डाउन कराया गया ताकि कोई फ़ोन नहीं कर सके. रात धीरे-धीरे बीत रही थी. आपरेशन लीक नहीं हो इसके लिए सतर्कता बरती जा रही थी. इधर आडवाणी जी रात ढाई बजे सर्किट हाउस पहुंच कर थके होने के कारण सो चुके थे.

IMG 20240115 WA0021 01

आडवाणी जी की गिरफ़्तारी

रामेश्वर उरांव और राजकुमार सिंह ने 23 अक्टूबर की सुबह पौने पांच बजे आडवाणी जी के कमरे का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने खुद ही दरवाजा खोला. उन्होंने पूछा आप लोग कौन हैं. सभी ने अपना परिचय देने के बाद उनकी गिरफ़्तारी के वारंट की बात बताई. आडवाणी जी ने पंद्रह मिनट का समय मांगा, ताकि वे तैयार हो सकें. अधिकारियों ने उनसे कहा कि अगर आप किसी को साथ ले चलना चाहें, तो ले चल सकते हैं. हमें सरकार से निर्देश मिला था कि आडवाणी जी को यह सुविधा देनी है. हमारे प्रस्ताव पर आडवाणी जी ने प्रमोद महाजन को साथ ले जाने की इच्छा ज़ाहिर की. इसके बाद उनकी विधिवत गिरफ़्तारी हुई.

IMG 20231110 WA0063 01

मसानजोर गेस्ट हाउस में रखा गया था आडवाणी जी को

इसके बाद आडवाणी जी और प्रमोद महाजन को एक गाड़ी से पटेल मैदान लेकर जाया गया. वहां हेलिकाप्टर इंतजार में खड़ा था. हेलिकॉप्टर ने दुमका की उड़ान भरी. दुमका डीसी को पहले ही सूचना दी गई थी. करीब एक घंटे बाद सभी दुमका पहुंचे. वहां से आडवाणी जी को गाड़ी से मसानजोर गेस्ट हाउस ले जाया गया.

IMG 20240111 WA0056 01

IMG 20240103 WA0099 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150