इंटरमीडिएट परीक्षा: समस्तीपुर काॅलेज से कदाचार के आरोप में एक छात्र को सदर SDO ने किया निष्कासित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार के आरोप में एक को निष्कासित कर दिया गया है। उक्त जानकारी समस्तीपुर सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने दी। दो फरवरी शुक्रवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरी पाली के दौरान कदाचार करते हुए एक छात्र को परीक्षा से निष्कासित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर काॅलेज समस्तीपुर में एक छात्र कदाचार कर रहा था। इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने औचक निरीक्षण करते हुए उक्त छात्र को परीक्षा से निष्कासित कर दिया है। बता दें की समस्तीपुर जिले में 76 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा गुरुवार को शुरू हुई है। कड़ी सुरक्षा में समस्तीपुर अनुमंडल के अलावे रोसड़ा, दलसिंहसराय एवं पटोरी अनुमंडल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है।