समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर जिला परिवहन विभाग के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तत्वाधान में सेमिनार का आयोजन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- जिला परिवहन विभाग द्वारा शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल के सभागार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अवर जिला परिवहन पदाधिकारी गौरव लाल, प्रवर्तन अवर निरीक्षक शिव कुमार, नवनियुक्त मोटरयान निरीक्षक विक्रांत, नवनियुक्त निरीक्षक कोमल कुमारी के साथ विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन एवं पूर्व प्राचार्य डाॅ. एसके अहमद उपस्थित थे।

Repblic day page 0001 1

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य के स्वागत भाषण से किया गया। आगन्तुक अतिथियों ने अपने-अपने संक्षिप्त अभिव्यक्तियों “सड़क सुरक्षा – जीवन” रक्षा विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। जिसपर अमल करना प्रत्येक व्यक्ति का प्राथमिक दायित्व बनता है। मौके पर निम्न बिन्दुओं पर अमल करना अनिवार्य बताया गया।

  • यातायात के नियमों का पालन करना।
  • बाइक चालक और सवार व्यक्ति निश्चित रूप से हेलमेट का प्रयोग करें।
  • हमेशा सड़क पर बाँयी ओर से चलें।
  • चार-चक्का वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

यह भी पढ़े : IPS विकास वैभव ने दलसिंहसराय में ‘होली मिशन स्कूल’ के चौथी शाखा का किया उद्घाटन

“सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन :

मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” विषय पर एक निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभा का समापन पूर्व प्राचार्य डाॅ. एसके अहमद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया। सभा का संचालन वरीय शिक्षक अनिल कुमार वर्मा एवं शंकर मिश्रा ने संयुक्त रूप से कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150