दलसिंहसराय : बैंक में रूपया जमा करने गये ग्राहक को झांसा देकर उच्चकों ने उड़ाये 17 हजार 500 रुपये

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- एसबीआई की गुदरी रोड स्थित कृषि विकास शाखा में उचक्कों ने मंगलवार को रुपया जमा करने आये एक व्यक्ति को झांसा देकर 17 हजार 500 रुपये उड़ा लिये। ग्राहक को जब तक रुपये गायब होने का पता चलता तब तक उचक्के फरार हो चुके थे। केवटा के वार्ड 9 निवासी भूपदेव राय के पुत्र अनिल कुमार की शिकायत पर पुलिस बैंक में पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगाला।

पीड़ित अनिल ने बताया है कि वाहन लोन का किश्त जमा करने के लिए वह 40500 रुपये लेकर बैंक गया था। बैंक में पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने जमा पर्ची भरने एवं रुपया मिलाने में सहयोग देने के नाम पर झांसा देकर उसका 17500 रुपये गायब कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि शिकायत मिली है। पुलिस मामले की पुलिस विशेष छानबीन कर रही है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150