ठग ने फोनकर CSP देने की बात कह शख्स से ठग लिये डेढ लाख रूपये, समस्तीपुर साइबर पुलिस ने पटना से ठग को किया गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- CSP देने के नाम पर ठगी के एक मामले का समस्तीपुर साईबर सेल की पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस टीम ने पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत तरेगना गांव निवासी शशिकांत कुमार राय को गिरफ्तार किया है। जिसके पास 2 लाख 40 हजार रुपए भी बरामद किया गया है। मुख्यालय DSP अमित कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को दो अज्ञात नंबर से कॉल आया कि आपको CSP चाहिए तो कुछ पैसा पहले देना होगा।
जिसके बाद फ्राॅड द्वारा थोड़ा-थोड़ा कर करीब 1 लाख 53 हजार रुपए ठग लिया। लेकिन पीड़ित को CSP नहीं मिला। बाद में पीड़ित द्वारा इसकी शिकायत साइबर थाने को दी गई। इसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जांच में यह बात सामने आयी कि शशिकांत राय ने युवक को झांसा देकर रुपए की ठगी की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पासबुक के अलावा चेकबुक, पैन कार्ड भी बरामद किया है।
हत्या के एक मामले में जेल में हैं ठग का पुत्र, रिमांड पर लेगी पुलिस :
मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान शशिकांत राय घर पर मिला, जबकि उसका पुत्र रौशन जेल में बंद है, जिसे पुलिस रिमांड पर लेगी। बहरहाल शशिकांत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा रहा है। मुख्यालय DSP ने बताया कि बदमाश ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया है।
एक नजर में मामला :
गत 4 जुलाई को उजियारपुर के सोनू कुमार को उसके मोबाइल पर फोन आता है। जिसके बाद सीएसपी देने के नाम पर पहले 36 हजार रुपए फिर धीरे-धीरे 1 लाख 53 हजार रुपए ठग लिया जाता है। जब सोनू को ठगी का एहसास होता है तो वह साइबर थाने में मामला दर्ज कराता है।
वीडियो…