चकमेहसी थाना क्षेत्र में हुए सामुहिक दु’ष्कर्म मामले में 11 दिन बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/चकमेहसी :- समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बीते दिनों नाबालिग किशोरी से हुए गैंगरेप मामले में नामजद आरोपी 11 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हालांकि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुटी हुई हैं, लेकिन अब तक गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पायी है।
इस मामले में थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया की गैंगरेप के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दे की चकमेहसी थाना अंतर्गत एक गांव में 11 दिन पूर्व घर से शौच के लिए निकली एक नाबालिग किशोरी के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया था। पीड़िता ने घर लौट कर परिजनो को आपबीती बताई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल जांच कराने के साथ प्राथमिकी दर्ज की थी।
घटना के बाद मेडिकल जांच के दौरान पीड़िता की मां का बयान…