समस्तीपुर में BMW कार के उपर जनेर ले जाने वाले किसान की पूरे देश भर में चर्चा, अब तक 2.7 मिलियन व्यूज और 3 लाख 28 हजार शेयर हो चुका है वीडियो
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर से सटे जितवारपुर के रहने वाले अंशु नामक एक किसान BMW कार से चलते हैं। इन दिनों इनका एक वीडियो समस्तीपुर टाउन मीडिया के इंस्टाग्राम हैंडल से खुब वायरल हो रहा है जो अब पूरे देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को अब तक 2.7 मिलियन लोगों ने देखा है वहीं 3 लाख 28 हजार लोगों ने शेयर किया है।
वायरल हो रहे वीडियो में अंशु अपने बीएमडब्ल्यू कार के उपर जनेर यानी हरी घास लाद कर खेत से घर ले जाते दिखें। इसी बीच जितवारपुर चांदनी चौक पर किसी ने वीडियो बना कर समस्तीपुर टाउन मीडिया को भेजा। इसके बाद इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया तो यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। अब पूरे देश में इस किसान और वीडियो की चर्चा हो रही है। इस BMW कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि इस BMW गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था।
View this post on Instagram