ताजपुर-पूसा पथ पर दो बाइक आमने-सामने भिड़े, पांच लोग हुए जख्मी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर-पूसा पथ में ठगवा चौक रहीमाबाद के समीप दो बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार पांच युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए ताजपुर अस्पताल लाया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। जख्मी लोगों में वैनी ओपी के शाहपुर बघौनी निवासी मो. फैजान एवं मो. इफ्तेखार तथा बंगरा थाना के बहेलिया टोला के मो. आदिल, मो. आजाद एवं मो. नेहाल बताए गए। सूचना पर बंगरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है।
बंगरा थाना क्षेत्र के ताजपुर-पूसा पथ में ठगवा चौक रहीमाबाद के समीप दो बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर में दोनों बाइक पर सवार पांच युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मी को इलाज के लिए ताजपुर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। pic.twitter.com/WD0k4qUIDV
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 1, 2023