SFI का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 20 अगस्त को, जिले भर में दस हजार सदस्यता का रखा गया लक्ष्य
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई जिला कमिटी की बैठक शहीद उदय शंकर भवन में जिला उपाध्यक्ष नीलकमल की अध्यक्षता व राज्याध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव की पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। इस बैठक में जिले भर में दस हजार सदस्यता कर छात्रों को संगठन से जोड़ने लक्ष्य रखा गया है। संगठन की मजबूती व शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले संकटों का मुकाबला के मद्देनजर रखते हुए सम्मति से फैसला लिया गया कि आगामी 20 अगस्त को जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें राज्याध्यक्ष के साथ एसएफआई के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विक्रम सिंह छात्रों को प्रशिक्षित करेंगे। वहीं सभी अंचलों के नेताओं से कहा गया है कि अपने-अपने अंचलों में संगठन की सदस्यता में तेजी लाकर इकाइयों का गठन व सम्मेलन करें। इस बैठक को संबोधित करते हुए राज्याध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार “नई शिक्षा नीति 2020” लाकर महंगाई की इस दौर में शिक्षा को भी निजी हाथों में देने की रूप रेखा गढ़ चुकी है।
प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च विद्यालयों में शिक्षकों का घोर आभाव है। विश्वविद्यालयों द्वारा चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। इसे लागू होने से शिक्षा काफी महंगी हो गयी है। स्नातक पहले तीन-चार हजार रूपये में छात्र कर लेते थे। लेकिन अब चालीस-पचास हजार रुपये फीस देना पड़ेगा। इसलिए फीस वृद्धि की भी एसएफआई पुरजोर तरीके से विरोध करती है एवं फीस वृद्धि वापसी की मांग करती है। बैठक में राज्य कमिटी सदस्य अवनीश कुमार, जिलामंत्री छोटू कुमार भारद्वाज, मुरारी पासवान, विपिन कुमार, आलोक कुमार, गुंजन कुमार, विकास कुमार, गोपाल कुमार, आलोक कुमार, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे।