समस्तीपुर: अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प, दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी, वीडियो वायरल…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीह सरसौना गांव में कोर्ट के आदेश पर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची पुलिस टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दिया। जबाब में पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज किया।
इस दौरान पुलिस की ओर से भी पत्थर फेंका गया। जिसमें दोनों ओर से कई लोगों घायल हो गए है। हालांकि सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने लाठी चार्ज से इनकार किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंगरा थाना के डीह सरसौना गांव में सरकारी जमीन पर छह लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर मकान बनाया गया था। जिसको लेकर गांव के किसी व्यक्ति के तरफ से उच्च न्यायालय याचिका दायर की गई थी।
जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश अतिक्रमण खाली करवाने की कार्रवाई की जा रही थी। पिछले दिनों चार मकानों को हटाया गया था। साधन के अभाव में दो मकान छूट गए थे। उसी अतिक्रमण को खाली कराने ताजपुर सीओ के साथ पुलिस टीम अतिक्रमण खाली कराने पहुंची थी। लेकिन पुलिस टीम को देख अतिक्रमणकारियो ने इसका विरोध शुरू कर दिया, और पुलिस टीम पर पत्थरबाजी कर दिया।
जवाब में पुलिस ने लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया इस दौरान पुलिस के तरफ से भी पत्थरबाजी की गई। पत्थरबाजी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस टीम पर हमला की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय के साथ सदर एसडीओ दिलीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।
मामले को लेकर सदर DSP ने क्या कुछ कहा देखें वीडियो…
समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला मामले में सदर SDPO संजय पांडेय का बयान…#Samastipur #SamastipurPolice @Samastipur_Pol pic.twitter.com/AbmxaRp8GF
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 4, 2023