समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर (ढोली) जाने वाले मुख्य सड़क पर जलजमाव से छात्रों व राहगीरों को हो रही परेशानी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- पूसा प्रखंड के दक्षिणी हरपुर पंचायत वार्ड संख्या-06 और 07 के निकट समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर (ढोली) जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसका कारण लोग जलनिकासी की समस्या बता रहे है।
ग्रामीणों की मानें तो सड़क के किनारे लोगों ने मिट्टी की घेराबंदी कर ली है। जिससे राहगीरों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। खासकर कॉलेज व स्कूली छात्र-छात्राओं को कपड़े गीले करने पर रहे है। इसके अलावा वाहन चालको को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। माले नेता रौशन कुमार ने प्रशासन से इस दिशा में पहल करने की मांग की है।