समस्तीपुर के ‘द उम्मीद’ संस्था के संस्थापक अमरजीत को दिल्ली में डॉ. कलाम यूथ रत्ना अवार्ड से किया गया सम्मानित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- ख्वाब फाउंडेशन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर चाणक्यपुरी नयी दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। 27 से 29 जुलाई तक होने वाले इस सम्मेलन में भारत के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव सहित 25 देशों के प्रतिनिधियों ने शिरकत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के द्वारा किया गया।
इस मौके पर समस्तीपुर ‘द उम्मीद’ संस्था के संस्थापक अमरजीत कुमार को डॉ. कलाम रत्ना अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि समाजिक कार्यों के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है। अमरजीत समस्तीपुर काॅलेज समस्तीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना और एक्स एनसीसी कैडेट भी रहे हैं। ‘द उम्मीद’ संस्था को स्थापित कर वह गरीब बेसहारे, कचरा संग्रहण करने वाले, नशे की लत में जा चुके बच्चे को शिक्षा के मुख्य मार्ग से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध भी करवाते हैं। बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।