पटोरी में प्रसव के दौरान बच्चा की हुई मौत, फिर इलाज के दौरान जच्चा की भी गई जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर जिले के पटोरी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी, वहीं प्रसूता की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनोंने वहीं पटोरी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में उसे भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
इसके बाद जच्चा-बच्चा की मौत से गुस्साए लोगों ने पटोरी अनुमंडल अस्पताल में जमकर प्रदर्शन किया और पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को चंदन चौक के समीप जाम कर दिया और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पटोरी की एसडीओ व एसडीपीओ द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक जाम था ही।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहिउदीननगर थाना क्षेत्र के बिन बोचहा गांव के रहने वाले अविनाश कुमार की 22 वर्षीय पत्नी मौसम कुमारी गुरुवार को अपने मायके पटोरी थाना क्षेत्र के असरफपुर सुपौल गांव से अनुमंडलीय अस्पताल प्रसव हेतु आई थी। इसके बाद शुक्रवार को प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई। प्रसुता की गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया तो परिजनों ने पटोरी स्थित ही एक निजी अस्पताल में में उसे भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों द्वारा अनुमंडल अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा कर रहे हैं।