पंचतत्व में विलीन हुए शहीद SHO नंद किशोर यादव, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में पशु-तस्करों की गोली का शिकार हुए शहीद मोहनपुर SHO नंद किशोर यादव का पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज (16 अगस्त) को अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। उनके बड़े भाई ने मुखाग्नि दी। इस दौरान हजारों लोगों का हुजूम उमड़ा रहा।
समस्तीपुर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में शहीद थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव का पार्थिव शरीर लाया गया पैतृक जिला अररिया के पलासी दिघली गाँव, सुबह 10 बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, अररिया जिला प्रशासन के आला अधिकारी, जन प्रतिनिधि और रिश्तेदार अंतिम विदाई में होंगे… pic.twitter.com/Izsnpew5NU
— Samastipur Town (@samastipurtown) August 16, 2023
स्वतंत्रता दिवस के दिन शोक में डूबा रहा समस्तीपुर जिला :
एक तरफ जहां पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा था, वहीं समस्तीपुर में एक बेहद दर्दनाक घटना हो गया। पशु तस्करी की सूचना पर रेड करने पहुँचे मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव की बदमाशों ने सर में गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई थी। जिसको लेकर मोहनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा लगातार चोरों की गिरफ्तारी को लेकर कार्यवाही की जा रही थी।
हाल ही में उनके द्वारा नालंदा जिले से चोरी के पशु के साथ तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया था। इस बीच उन्हें सोमवार को पशु तस्करों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद वो अपने टीम के साथ रेड करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक तस्कर के साथ मवेशी लदे ट्रक और पिकअप को जप्त भी कर लिया था।
इस दौरान गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों के द्वारा थानाध्यक्ष पर फायरिंग कर दी गई। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद सभी अपराधी मवेशी लदे ट्रक के साथ अपने सहयोगी को पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर फरार हो गए। गोली से जख्मी थानाध्यक्ष को इलाज के लिए पहले दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली उनके आंख और सर के बीच लगी थी। जिस कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी।
उनकी बिगड़ती स्थिति को देख उन्हें पटना के IGIMS अस्पताल रेफर किया गया था। जहां पटना जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मोहनपुर थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव की मौत की खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। देर शाम उनके पार्थिक शरीर को समस्तीपुर पुलिस लाइन लाया गया जहां डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी विनय तिवारी सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया।
इस घटना के बाद से थानाध्यक्ष की पत्नी और दो छोटे बच्चों का बुरा है। मृतक के परिजन एसपी से इस मामले में अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं घटना के संबंध में एसपी विनय तिवारी का बताना है कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में पशु चोरी की घटना लगातार हो रही थी। जिसको लेकर ओपी अध्यक्ष के द्वारा कार्यवाही की जा रही थी। इसी बीच उन्हें पशु तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर अपनी टीम के साथ रेड करने पहुंचे थे। उन्हें सफलता भी मिली थी। उन्होंने मवेशी लदे एक ट्रक, एक पिकअप के साथ एक अपराधी को भी धर दबोचा था।
इसी बीच उन अपराधियों में से एक ने उन पर फायरिंग कर दी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस घटना को लेकर समस्तीपुर पुलिस एसोसिएशन ने पीड़ित परिवार को अपने 2 दिनों की सैलरी देने की घोषणा की है। वहीं एसपी ने उन्हें मिलने वाली तमाम सुविधाओं का आश्वासन देते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही है।
वीडियो…