समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

स्वतंत्रता दिवस को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल में हाई अलर्ट घोषित, ट्रेनों में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

फाइल फोटो

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- स्वतंत्रता दिवस में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेल मंडल में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। रेल मंडल प्रशासन एवं रेल एसपी ने सभी आरपीएफ पोस्ट कमांडर व जीआरपी थानाध्यक्षों को स्टेशनों, रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाने का आदेश दिया है। ताकि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हो सके।

खासकर नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों से जुड़े रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरतने एवं संदिग्धों की पहचान करने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट जेएसए जानी ने सभी आरपीएफ पोस्ट कमांडर को अपने-अपने स्टेशनों एवं सभी प्रमुख ट्रेनों में नियमित रुप से सर्च ऑपरेशन चलाने काप निर्देश दिया है।

IMG 20230522 WA0020

IMG 20230604 105636 460

वहीं रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने भी सभी जीआरपी थानाध्यक्षों को सर्च ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध वस्तुओं एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर निरंतर चौकसी रखने की हिदायत दी है। अगर किसी भी तरह की सूचना मिलती है तो तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित करने का आदेश दिया गया है। ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

IMG 20230324 WA0187 01

श्वान दस्ता के साथ करें जांच:

हाई अलर्ट के दौरान आरपीएफ व जीआरपी को संयुक्त रुप से भी विशेष अभियान चलाने को कहा गया है। प्रत्येक दिन यह अभियान जारी रखने को कहा गया है। वहीं श्वान दस्ता टीम के साथ स्टेशन, प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर, रेलवे यार्ड के अलावे सभी प्रमुख ट्रेनों के साथ-साथ सवारी गाड़ी में भी सर्च ऑपरेशन करने का आदेश दिया गया है।

IMG 20230701 WA0080

पुल-पुलिया की भी करें निगरानी:

आरपीएफ व जीआरपी को अपने-अपने क्षेत्र के रेल पुल व रेलवे के छोटी पुलिया की भी निगरानी करने को कहा गया है।खासकर नेपाल की सीमावर्ती से सटे रेलवे ट्रैक पर बने पुल पर विशेष फोकस करने को कहा गया है। ताकि रेलवे पुल व ट्रैक से सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकें।

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

IMG 20230620 WA0060

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150