होली मिशन हाई स्कूल में रक्षाबंधन एवं मेंहदी रचना प्रतियोगिता का आयोजन, चयनित बच्चों को किया गया पुरस्कृत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- भाई-बहन के अनमोल प्यारों का त्योहार रक्षाबंधन एवं मासो के मास श्रावण मास के आखिरी पहर के पूर्व संध्या पर होली मिशन हाई स्कूल के प्रांगण में छात्राओं के द्वारा रक्षाबंधन एवं हाथों में मेंहदी रचना प्रतियोगिता कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने अपने कला-कौशल का परिचय देते हुए स्वनिर्मित व स्वरचित राखी एवं मेंहदी के अद्भुत डिजाईन बनाकर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अचंभित कर दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नव-नये पीढ़ी के बच्चों में रेशम के धागों का महत्व एवं उस अनमोल बंधन से बँधे हुए जीवन के रंगों का आनन्द बताना था। कार्यक्रम के तहत छात्रों को यह आह्वान किया गया कि राखी का महत्व क्या है ? इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सके कि उनके वजह से ना केवल उनकी बहनों की आँखों में कभी आँसू आए बल्कि उनके वजह से किसी की बहन/बेटियों के आँखों में कभी आँसू ना आए।
कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन द्वारा निम्न बच्चों को प्रथम/द्वितीय/तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया :
मेंहदी – 1. आकृति प्रिया (10वीं)
2. मनीषा कुमारी (10वीं)
3. प्रीति सिंह (9वीं)
राखी – 1. आयुषी चैधरी (8वीं)
2. अन्नु कुमारी (8वीं)
3. आईशा अनबर (7वीं)
उक्त मौके पर विद्यालय के निदेशक-सह व्यवस्थापक महोदय ने छात्र-छा़त्राओं की सराहना करते हुए और आगे उन्नत होने की सलाह दी।