मंगलवार, सितम्बर 10, 2024

समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

1 लाख 32 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में ताजिया के आने से चार लोग झुलसे, एक की स्थिति गंभीर

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े  

समस्तीपुर/मुसरीघरारी :- मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत के वार्ड संख्या-3 में शनिवार को ताजिया मिलन के दौरान 1 लाख 32 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में ताजिया आने से चार लोग झुलस गए। जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। आधा से ज्यादा व झुलस गया है। सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि गंगापुर वार्ड संख्या-3 से ताजिया मिलान करवाने के लिए गंगापुर चौक पर सभी लोग जा रहे थे। ताजिया की लंबाई ज्यादा होने के कारण 1 लाख 32 हजार बोल्ट की बिजली के तार के संपर्क में आ गया जिसमें 4 लोग झुलस गए। घटना के बाद लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। सभी लोग ताजिया छोड़ इधर-उधर भागने लगे। हालांकि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ। एक जख्मी की हालत गंभीर बनी हुई है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150