समस्तीपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही, सदर अस्पताल में इलाजरत आरोपी को अकेला छोड़ घंटों नदारद रहे पुलिसकर्मी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के भागने की आए दिन खबरें मिलती रहती है। बावजूद पुलिस इस ओर संवेदनशील नहीं दिखती है। ताजा मामला समस्तीपुर सदर अस्पताल में देखने को मिली। जहां शराब मामले में गिरफ्तार आरोपी को अस्पताल में इलाज के दौरान अकेला छोड़ ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी घंटों नदारद रहे। आरोपी की पहचान मोहनपुर ओपी के अनिल कुमार राय के रूप में हुई है।
अस्पताल में इलाजरत आरोपी का बताना है कि शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में शुक्रवार को मोहनपुर ओपी पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी हथकड़ी पहने आरोपी को अकेला छोड़ इमरजेंसी वार्ड के बाहर अखबार पढ़ने में मशगूल रहे। ऐसे में अगर आरोपी फरार हो जाता तो यह किसकी जबाबदेही होती। अब देखना है कि ऐसे लापरवाह पुलिस कर्मी पर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।