मोहनपुर से संत कबीर काॅलेज जाने वाली सड़क में कोरबद्धा ब्रह्मस्थान के पास हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, चार फरार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां पुलिस ने अपराध की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर चार अपराधी मौके से फरार हो गए। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा ब्रह्मस्थान मोहनपुर से संत कबीर काॅलेज रोड के पास की है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नक्कू स्थान के शुभम सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है।
शुभम के पास से पुलिस ने एक 9-MM पिस्टल, एक गोली और एक अपाचे बाइक भी बरामद किया है। इस संबंध में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय का बताना है कि मुफस्सिल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं।
इसके बाद मुफस्सिल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अपराधी शुभम सिंह पर मुफस्सिल थाना और कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में छह से अधिक मामले दर्ज है। कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में SBI बैंक लूट और मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यापारी से लूट मामले में पुलिस को तलाश थी। पुलिस का बताना है कि यह हर घटना के बाद नागपुर भाग जाया करता था और फिर कुछ समय बाद वापस आकर नई घटना को अंजाम देता था।