बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मृत्युंजय सिंह का करणी सेना के द्वारा समस्तीपुर में सम्मान समारोह आयोजित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार पुलिस एसोसिएशन के लगातार चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर प्रदेश अध्यक्ष मृत्यंजय कुमार सिंह का सारी गांव स्थित हिमगिरी विवाह भवन में भव्य स्वागत किया गया। मिथिला परम्परा के तहत उन्हें पाग, माला, चादर व मिथिला पेंटिग देकर करनी सेना जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चंदेल व उपस्थित लोगों ने स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन मुकेश सागर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व महाराणा प्रताप, वीर कुंवर सिंह के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश्वर प्रसाद सिंह, ठाकुर संग्राम सिंह, विजय सिंह, ललन सिंह, राजकपूर सिंह, शशिराज सिंह, अनिल सिंह, मुखिया मनीष सिंह, पैक्स अध्यक्ष दिलीप सिंह, विशाल सिंह, अमरजीत सिंह, सतीश सिंह, चंदन सिंह, प्रकाश सिंह, बबलू सिंह, अमित सिंह, रजनीश सिंह, प्रभात सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह पहुंचे समस्तीपुर। करणी सेना के द्वारा किया गया स्वागत।#Samastipur pic.twitter.com/RqwCXrDXdt
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 10, 2023