पीपल का पेड़ काटे जाने से आक्रोशित लोगों ने जितवारपुर कन्हैया चौक के पास सड़क जामकर किया जमकर प्रदर्शन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड संख्या-17 कन्हैया चौक शैलेश स्थान के पास एक पीपल का पेड़ काटे जाने से आक्रोशित लोगों ने रविवार को समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। लोग पेड़ काटे जाने के विरोध में दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लोगों ने कटे हुए पेड़ की टहनियों व बांस-बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया था। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।
वहीं, बाइक व छोटे वाहन रास्ता बदलकर दूसरे रास्तों से जाने को मजबूर थे। मिली जानकारी के अनुसार शैलेश स्थान के पास अपना मार्केट बना रहे मार्केट स्वामी के द्वारा सामने की पेड़ की टहनियों को कटा जा रहा था। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद पेड़ काटे जाने का विरोध कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
इस दौरान लगभग एक घंटे सड़क जाम रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची 112 नंबर पुलिस टीम के द्वारा यथासंभव कार्रवाई का भरोसा देकर जाम को समाप्त कराया गया। जिसके बाद सड़क पर फिर से परिचालन प्रारम्भ हो पाया।
बाइट :
मामले की सूचना नहीं मिली है। आवेदन प्राप्त होने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
सुरेंद्र कुमार सिंह
मुफ्फसिल, थानाध्यक्ष, समस्तीपुर