समस्तीपुर: आखिर पांच साल के बच्चे के मुंह में अपराधियों ने क्यों मारी होगी गोली? पुलिस मामले की छानबीन में जुटी, एक हिरासत में…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहमा में शुक्रवार की रात अपराधियों ने पांच साल के बच्चे के मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान सिहमा गांव के विपिन कुमार यादव के बेटे आर्यन कुमार (5 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पर बिथान पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस मामले छानबीन में जुटी हुई हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है की है आखिर 5 वर्ष के मासूम को क्यों गोली मारी गई?
जानकारी के अनुसार बीते रात सिहमा गांव के विपिन यादव का बेटा गांव के ही पड़ोसी रामानंद यादव के किराना दुकान पर सामान खरीदने गया था। इसी दौरान अपराधियों ने मुंह में गोली मार दी। जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया। सूचना मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में आर्यन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चे के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। लोग बार-बार यही बोल रहे हैं की आखिर इस मासूम को गोली क्यों मारी गई होगी। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले में किराना दुकानदार से भी पूछताछ जारी है।