समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

38 KM लंबे समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित किशनपुर-रामभद्रपुर रेलखंड का CRS ने किया निरीक्षण, 120 KM की स्पीड से दौड़ी स्पेशल ट्रेन

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- 38 किमी लंबे समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित लगभग 6.5 किमी लंबे किशनपुर से रामभद्रपुर रेलखंड के नयी रेल लाइन का निरीक्षण किया गया। कोलकाता पूर्वी परिमंडल के सीआरएस सुवोमोय मित्रा ने मंगलवार को सबसे पहले मोटर ट्रॉली द्वारा किशनपुर से रामभद्रपुर तक गहन निरीक्षण किया गया।

इसके उपरांत संरक्षा आयुक्त द्वारा विशेष ट्रेन द्वारा किशनपुर से रामभद्रपुर तक 120 किमी/घंटा की गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया। इस दौरान डीआरएम आलोक अग्रवाल, नए डीआरएम विनय श्रीवास्तव, कंस्ट्रक्शन के मुख्य अभियंता महबूब आलम, सीनियर डीईएन कॉर्ड संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

IMG 20230604 105636 460

IMG 20230522 WA0020

विदित हो कि किशनपुर रामभद्रपुर नव दोहरीकृत रेलखंड समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत 519 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन 38 किमी लंबे समस्तीपुर दरभंगा दोहरीकरण परियोजना का एक भाग है। इस परियोजना के अंतर्गत अब तक 10.5 किमी लंबे समस्तीपुर से किशनपुर तक तथा 09 किमी लंबे दरभंगा से थलवारा तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए उसपर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है।

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

मंगलवार को किशनपुर से रामभद्रपुर तक का सीआरएस निरीक्षण के उपरांत शेष बचे रामभद्रपुर से हायाघाट एवं हायाघाट से थलवारा के बीच दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। इस परियोजना के पूरा हो जाने के उपरांत समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और इस क्षेत्र के विकास में गति आएगी।

IMG 20230701 WA0080

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230606 WA0083

IMG 20230620 WA0060

IMG 20230716 WA0031 01

IMG 20230416 WA0006 01

20201015 075150