समस्तीपुर में बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज, 25 जिलों के 150 से ज्यादा प्रतिभागी ले रहे है हिस्सा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर के पटेल मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में आज से बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई। टूर्नामेंट का उद्घाटन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर विवेकानंद ठाकुर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर समीर कुमार साईं, हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रविंद्र तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी आकाश कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
31 जुलाई से 4 अगस्त तक चलने वाले इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में बिहार के 25 जिलों के 150 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। समस्तीपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव तरुण कुमार का बताना है कि टूर्नामेंट का फाइनल 4 अगस्त को खेला जाएगा। इसी दिन बिहार स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन होगा और उन्हें 9 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद टीम पूर्वी क्षेत्र नेशनल में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता रवाना होगी।