कार्यपालक सहायकों के तबादला के विरोध में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ की जिला इकाई ने की बैठक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिलाधिकारी के द्वारा Randomization द्वारा सभी कर्मियों के स्थानांतरण में कार्यपालक सहायकों के स्थानान्तरण के विरोध में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, जिला इकाई समस्तीपुर के कार्यपालक सहायकों के द्वारा स्थानांतरण को लेकर बैठक की गयी। तबादला के विभिन्न खामियों एवं संविदागत अल्प मानदेय भोगी पद कार्यपालक सहायकों का पद स्थानान्तरणीय नहीं होते हुए भी स्थानांतरण किए जाने पर आपत्ति जतायी गयी।
कार्यपालक सहायकों ने अवैध रूप से किए गए स्थानान्तरण के विरोध में बैठक कर रणनीति बनाई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्वारा की। पुनः बैठक की करवाई महासंघ गोप गुट के जिला सचिव अजय कुमार के नेतृत्व में बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। जिसमें पंचायती राज विभाग, RTPS, आवास योजना, ICDS सहित सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक शामिल हुए।
तदुपरांत जिला सचिव रोहित कुमार द्वारा बताया गया कि एक सामुहिक पत्र जिलाधिकारी समस्तीपुर को देते हुए एक नियत समय तक इस कार्रवाई नहीं होने पर चरणबध्द आंदोलन की चेतावनी देने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से लिया गया। बैठक में अतुल कुमार, रंजीत कुमार, सुधांशु कुमार, कंचन कुमारी, कामिनी कुमारी, जुली कुमारी, बबीता कुमारी, राहुल कुमार, सौरभ कुमार, मनीष कुमार, अजीत कुमार, राहुल कुमार कर्ण, दीपू कुमार, अभिषेक कुमार सहित कई लोग उपस्थित हुए।