वारिसनगर में जेवर साफ करने के नाम पर ठगों ने महिलाओं को झांसा देकर ठग लिया एक लाख रुपये का जेवर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर पंचायत के एक दुआरी वार्ड संख्या-12 में ठगों ने जेवर साफ करने के नाम पर दो महिला का करीब एक लाख का जेवर ठग लिया। इस बाबत महिला बावत पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उमस भरी गर्मी के कारण अपने घर के मुहाने पर बैठकर बातचीत कर रही थी। उसी समय एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आया व जेवर साफ करवाने को कहा।
प्रदीप साह की पत्नी काजल देवी व पवन साह की पत्नी सुजीता देवी उनके झांसे में आ मंगलसूत्र, पायल, अंगूठी व बिछिया आदि जेवर साफ करने के लिए दिया। जिसमें से एक जेवर साफ किया। उसके बाद अन्य जेवर साफ करने के लिए घर से गर्म पानी लाने को कहा।
चापाकल से पानी लेकर वे गर्म करने गयी इधर दोनों जेवर लेकर फरार हो गया। दोनों को गायब देख चिल्लाने के साथ महिलाएं बेहोश हो गयी। उनकी आवाज सुन आसपास के लोगों जुटे, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। सरपंच के पति अमर पासवान ने बताया कि गांव व आसपास खोजने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला।