समस्तीपुर पटेल मैदान में एक और बैडमिंटन कोर्ट का कराया जाएगा निर्माण
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- पटेल मैदान स्थित इन्डोर हॉल में पूर्व से निर्मित बैडमिंटन कोर्ट के अतिरिक्त एक और बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी बलवीर दास ने बताया कि नए बैडमिंटन कोर्ट निर्माण के कार्य को लेकर गुरुवार को भवन प्रमंडल इंजीनियर ने निरीक्षण किया है।
इसके बाद भवन निर्माण के कर्मियों को कोर्ट निर्माण से संबंधित निर्देश दिया गया है। डीटीओ ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए जल्द ही पटेल मैदान में एक नए बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। मौके पर सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, केयर टेकर आदि मौजूद थे।