नीट 2023 की परीक्षा में ‘एजुकेटर्स’ के बच्चों का शानदार प्रदर्शन, सभी बच्चे हुए क्वालीफाई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान एजुकेटर्स के बच्चों ने मंगलवार को घोषित नीट के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष एजुकेटर्स के 25 बच्चे नीट एग्जाम में शामिल हुए थे और सारे बच्चे क्वालीफाई हुए।
सर्वाधिक अंक 635 पवन कुमार ने प्राप्त किया। वहीं कार्तिक को 619, राजा कुमार को 602,जागृति को 600, अर्सलान को 601, साक्षी को 557, पल्लवी को 550 अंक प्राप्त हुए। इस अवसर पर संस्थान में जश्न का माहौल रहा। शिक्षक, अभिभावक और बच्चों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। बच्चों ने अपने रिजल्ट का श्रेय अपने माता पिता और एजुकेटर्स के पूरे टीम को दी।
इस मौके पर संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर प्रवीण झा ने सफल बच्चों को बधाई दी और बताया कि अब आईआईटी और नीट जैसे परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर जा कर अभिभावकों को मोटी रकम खर्च करने की आवश्यकता नहीं है, इसे हम लगातार रिजल्ट दे कर प्रमाणित भी कर रहे हैं।
उक्त अवसर पर संस्थान के शिक्षक ई. प्रकाश वर्मा, आदित्य कुमार झा, डॉ. प्रदीप प्रांजल, शंभूनाथ सिंह, रौशन कुमार, वैभव मिश्रा, सुनील कुमार, शंकर मिश्रा, कुंजबिहारी झा, अंकित कुमार आदि उपस्थित रहे। सबों ने सफल बच्चों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर संस्थान के सीईओ डॉ. प्रदीप प्रांजल ने बताया कि नए सत्र के लिए नामांकन जारी है और छात्र स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से 100% तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर एजुकेटर्स में पढ़ाई कर आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि 17 जून को संस्थान अपना पांचवां स्थापना दिवस मनाने जा रही है, इस अवसर पर 20 जून तक नामांकन शुल्क माफ रहेगा।