स्वर्गवासी मां को पिता ने दी गाली तो आवेश में आकर किशोरी ने बूढ़ी गंडक नदी में लगाई छलांग, मथुरापुर घाट के पास युवक ने बचाई जान
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के पुल से बुधवार को एक किशोरी ने छलांग लगा दी। हालांकि नदी किनारे खड़े कुछ लोगों ने लड़की को नदी में कूदता हुआ देख लिया। जिस कारण वहां मौजूद एक युवक भी नदी में छलांग लगाकर लड़की को तैरकर बाहर निकाल लिया। लड़की की पहचान मथुरापुर ओपी क्षेत्र के नागरबस्ती गांव के ओम प्रकाश पोद्दार की 18 वर्षीय पुत्री सृष्टी कुमारी के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों के सहयोग से किशोरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में घटना की सूचना पर पहुंचे किशोरी के दादाजी उसे अपने साथ घर ले गए। घटना के संबंध में बताया गया है कि सृष्टि की मां नहीं है, आज बुधवार को किसी विवाद के बाद उसके पिता द्वारा उसकी स्वर्गवासी मां को गाली दी गई। जिससे नाराज सृष्टि चुपचाप घर से निकल गई और शहर के मगरदही पुल पर आकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से नदी में छलांग लगा दी।
यह महज संयोग कहें कि मथुरापुर घाट के पास चाय पी रहे युवक ने नदी में छलांग लगा उसकी जान बचा ली। सृष्टि पिता की डांट व गाली सुनकर इससे पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। वहीं इस मामले को लेकर जब समस्तीपुर टाउन मीडिया की टीम ने मथुरापुर ओपी अध्यक्ष खुशबुद्दीन से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।