समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में 48 घंटे में बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में अनुकूल मौसमीय परिस्थिति के कारण आगामी 24-48 घंटे में गरज वाले बादल बनने व बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। इसको लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को 3-7 मई का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया। जिसमें बताया गया कि पूर्वानुमान अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं। वहीं अगले 24-48 घंटे में गरज वाले बादल बनने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।
उसके बाद मौसम साफ व शुष्क रहने की संभावना है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 33-36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 21-24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। वहीं 8-14 किमी की रफ्तार से पछिया हवा चल सकती है। बताया गया कि इस अवधि में सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 70-75 व दोपहर में 50-55 फीसदी रहने की संभावना है। इस बीच मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री कम रहते हुए 33 डिग्री रहा।
मौसम वैज्ञानिक ने क्या कुछ कहा :
उत्तर बिहार के जिलों में आगामी 24-48 घंटे में गरज वाले बादल के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं उसके बाद मौसम साफ व शुष्क बने रहने की उम्मीद है। 7 मई के बाद से तापमान बढ़ेगा। इस समय सावधानी पूर्वक व सलाह के अनुरूप कृषि कार्य करें।
– डॉ. अब्दुस सत्तार, मौसम वैज्ञानिक, डीआरपीसीएयू, पूसा