मोरवा के लरूआ गांव में घर का काम करने के दौरान सांप ने महिला को डंसा, मौ’त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोरवा :- समस्तीपुर जिले के हलई ओपी अंतर्गत लरूआ पंचायत में सोमवार रात सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की वार्ड तीन निवासी संजय कुमार झा की तीस वर्षीया पत्नी साधना कुमारी के रूप में पहचान की गई है।
परिजनों ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे घर का काम करने के दौरान सांप ने महिला को डंसा। जिसकी जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए दलसिंहसराय ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई।
इसकी सूचना मिलने पर हलई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। पूर्व मुखिया एवं मुखिया के पति वरुण कुमार सिंह ने इस घटना से मोरवा सीओ को अवगत कराया है। मुखिया रानी कुमारी ने प्रखंड एवं अंचल अधिकारी से परिजन को आपदा प्रबंधन योजना से मुआवजा दिलाने का आग्रह किया है।