समस्तीपुर में दंत चिकित्सक की पत्नी के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना, इससे पहले वाले मामले में भी पुलिस के हाथ अब-तक है खाली
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर में मोबाइल और चेन स्नेचिंग गिरोह ने आतंक मचा कर रखा हुआ है। चेन स्नेचिंग गिरोह के बदमाशों के द्वारा दिनदहाड़े और सरेआम पुलिस के नाक के नीचे स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय रोड स्थित डीआरएम आवास के पास की है। जहां केंद्रीय विद्यालय रोड में बुधवार की दोपहर लगभग तीन साढ़े तीन बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने दंत चिकित्सक डॉ० जीडी सिंह की पत्नी इंदरप्रीत सिंह के गले से सोने का चेन खींचकर फरार हो गया।
इस संबंध में दंत चिकित्सक डॉ० जीडी सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर उनकी पत्नी इंदरप्रीत सिंह पैदल ही घर से बाजार की ओर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने गले से सोने का चेन खींच कर फरार हो गया। सोने के चेन का किमत लगभग पचास हजार रुपए होगी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में नगर पुलिस से शिकायत की गयी है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व भी काशीपुर लखना चौक हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने डॉक्टर केजीएन सिंह की पत्नी के गले से सोने का चेन छीन लिया था।
इस मामले में भी अज्ञात के विरुद्ध नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। जबकि इस घटना का पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है। वहीं, इस बाबत नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।