समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

अब समस्तीपुर जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों का होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पर्ची कटाने की झंझट से मिलेगी मुक्ति

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में अब डिजिटल व्यवस्था होगी। इसके तहत मरीजों के निबंधन, इलाज, जांच से लेकर दवा वितरण तक की व्यवस्था ऑनलाइन की जाएगी। वहीं मरीजों के इलाज से पूर्व आभा आईडी बनेगा। जिसमें मरीजों के पूर्व व वर्तमान में कराए गए इलाज, जांच व उपयोग किए गए दवाओं का विवरण होगा।

इससे जहां अस्पतालों में अब पेपरलेस वर्क होगा, वहीं मरीजों को पर्ची कटाने व ढोने या फिर खोने का भी डर नहीं सताएगा। इसको लेकर शहर के बनारस स्टेट परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेल्थ डिजिटल योजना अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्ष्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी अस्पतालों में कार्यरत बीएचएम एवं डॉटा इंट्री ऑपरेटरों को भव्या एचआईएमएस पोर्टल पर मरीजों के इलाज व दवा के विवरण को अपलोड करने एवं मरीजों का आभा आईडी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

IMG 20230324 WA0187 01

इस कड़ी में भव्या टीम श्रीधर रेड्डी, अभिषेक तिवारी, धीरज झा, प्रगति कुमार, दिपक गुप्ता, सुनील कुमार, आशुतोष कुमार, ओम प्रकाश, आशीष कुमार व अनुभव कुमार ने प्रशिक्षण दिया। डीएचएस के डीएमईओ आलोक कुमार के अलावे अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

new file page 0001 1

पर्ची कटाने के झंझट से मिलेगी मुक्ति :

मरीजों को अस्पताल आकर इलाज के लिए पर्ची कटाने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। आभा आईडी कार्ड बनाने के बाद मरीज मोबाइल से ही अपने आईडी से किसी भी चिकित्सक से इलाज के लिए समय निर्धारित कर सकते हैं। आईडी नंबर मिलने के बाद सभी प्रक्रिया ऑन लाइन हो जाएगी। मरीजों को ऑन लाइन पंजियन कराने के बाद चिकित्सक उनके आईडी के आधार पर उनके बीमारी के पुराने इतिहास को जान सकेंगे। जिसके अधार अगली दवाएं लिखी जाएंगी।

Samastipur Town Page Design 01

जांच होने पर जांच रिपोर्ट भी ऑन लाइन डॉक्टर के पास पहुंचेग और फिर उसी के अनुसार दवा लिखी जाएगी। जो दवा काउंटर के कर्मी के पास पहुंच जाएगा। जहां मरीज के पहुंचने पर उनके आईडी के आधार पर दवा दी जाएगी।

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

कहीं भी मिल सकती है मदद :

ट्रेनरों ने बताया कि जिन मरीजों का आभा आईडी बन जाएगा। वह देश के किसी भी निजी या सरकारी अस्पताल में जाएंगे तो उन्हें ऑन लाइन इलाज की सुविधा होगी। जहां मरीजों के मर्जी के इच्छा पर आईडी के आधार पर उनके पूर्व के इलाज का ब्यौरा देख सकेंगे। मरीजों के इलाज, भर्ती, रेफर आदि जानकारी आभा आईडी में होगा।

IMG 20230428 WA0067 01 01

IMG 20230109 WA0007

IMG 20230416 WA0006 01

Post 193 scaled

20201015 075150