पूर्व MLC हरि नारायण चौधरी की दूसरी पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, सर्व धर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड स्थित होटल कैलाश में रविवार को पूर्व एमएलसी हरि नारायण चौधरी की दूसरी पुण्यतिथि का आयोजन उनके पुत्र एमएलसी डॉ. तरुण कुमार चौधरी की ओर से किया गया। कार्यक्रम में सर्व धर्म प्रार्थना सभा के माध्यम से हिन्दू, मुस्लिम, सिख व ईसाई समाज के प्रतिनिधियों ने प्रार्थना की।
इसकी अध्यक्षता पूर्व एमएलसी के बड़े पुत्र अरुण कुमार चौधरी व संचालन अनन्त कुमार ने किया। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हरि नारायण चौधरी सर्व धर्म समभाव के विचार वाले नेता थे और इसी कारण वे जन-जन के लोकप्रिय नेता थे। उनका जीवन गरीबों के लिए समर्पित रहा।