विभूतिपुर में गौरव शिक्षा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन, मैट्रिक-इंटर परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड में ग्रामीण विकास सेवा सोसायटी के द्वारा संस्कार विद्या मंदिर सह मैट्रिक इंटर स्टडी सेंटर के प्रांगण में गौरव शिक्षा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं संस्था के निदेशक सुमन कुमार कर रहे थे और मंच संचालन मोटिवेशनल स्पीकर अभिनव राज ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव उप कुलसचिव (भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा) थे।
अपने संबोधन में डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही देना नहीं बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों का भी विकास होना जरूरी है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरव शिक्षा सम्मान समारोह में मैट्रिक-इंटर के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कई विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में गुड्डू कुमार, गौरव कुमार, अपराजिता कुमारी, नंदनी कुमारी, सुनीता कुमारी, रेशमी कुमारी, आरती, मनीषा समेत अन्य को डायरी, कलम, मेडल देकर अतिथियों और अभिभावकों के द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं आए हुए अतिथियों और अभिभावकों को मिथिला सम्मान के रूप में पाग और चादर से सम्मानित किया गया। मौके पर सोनू कुमार, नीरज चौधरी, रामप्रीत कुमार, पवन कुमार, देव कुमार एवं अन्य शिक्षकों के साथ गण्यमान लोग उपस्थित थे।