रोसड़ा की युवती का फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाकर अपलोड कर दी अश्लील फोटो, मामला दर्ज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा शहर की एक युवती को बदनाम करने को लेकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाया गया। फिर उसके माध्यम से अश्लील तस्वीरें व आपत्तिजनक मैसेज भी किया गया। मामला सामने आते ही पीड़िता ने रोसड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है।
थाना को दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि बीते 20 अप्रैल को उसे मामले का पता तब चला जब उसके नाम की फर्जी आईडी से उसे सोशल मीडिया पर मैसेज प्राप्त होने लगा। पीड़िता ने जब इसकी तहकीकात की तो पता चला कि साइबर बदमाशों ने उसके नाम की दो फर्जी आईडी बना रखी है, जिस पर अश्लील फोटो अपलोड किया गया है।
साथ ही उक्त आईडी से लोगों को आपत्तिजनक मैसेज किया जा रहा है। इस प्रकरण के बाद से पीड़िता ने खुद को काफी दहशतजदा बताया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी बार-बार इस तरह की हरकतें कर रहा है। उसने पहले बीते 20 अप्रैल को एक फर्जी आईडी बनायी, फिर उसने 23 अप्रैल को भी पीड़िता के नाम से एक फर्जी आईडी बना डाला। हालांकि पीड़िता ने उसका यूआरएल कॉपी कर पुलिस को उपलब्ध कराया है।
उसने कहा है कि उसके साथ हर दिन ऐसा होने पर वह दिमागी रूप से परेशान हो चुकी है। वह जानना चाहती है कि ऐसा कौन व्यक्ति जो उसके साथ यह सब कर रहा है। उसे डर सता रहा है कि भविष्य में कभी उसके लिए वह खतरा न बन जाए। आवेदन में अज्ञात को आरोपित किया गया है। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
रोसड़ा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कृष्ण प्रसाद ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान एसआई रामाशीष कामती के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। तकनीकी सेल के जरीए आईपी एड्रेस को ट्रैक किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।