समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWSRosera

रोसड़ा की युवती का फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी बनाकर अपलोड कर दी अश्लील फोटो, मामला दर्ज

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा शहर की एक युवती को बदनाम करने को लेकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाया गया। फिर उसके माध्यम से अश्लील तस्वीरें व आपत्तिजनक मैसेज भी किया गया। मामला सामने आते ही पीड़िता ने रोसड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है।

थाना को दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि बीते 20 अप्रैल को उसे मामले का पता तब चला जब उसके नाम की फर्जी आईडी से उसे सोशल मीडिया पर मैसेज प्राप्त होने लगा। पीड़िता ने जब इसकी तहकीकात की तो पता चला कि साइबर बदमाशों ने उसके नाम की दो फर्जी आईडी बना रखी है, जिस पर अश्लील फोटो अपलोड किया गया है।

new file page 0001 1

साथ ही उक्त आईडी से लोगों को आपत्तिजनक मैसेज किया जा रहा है। इस प्रकरण के बाद से पीड़िता ने खुद को काफी दहशतजदा बताया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी बार-बार इस तरह की हरकतें कर रहा है। उसने पहले बीते 20 अप्रैल को एक फर्जी आईडी बनायी, फिर उसने 23 अप्रैल को भी पीड़िता के नाम से एक फर्जी आईडी बना डाला। हालांकि पीड़िता ने उसका यूआरएल कॉपी कर पुलिस को उपलब्ध कराया है।

IMG 20230324 WA0187 01

उसने कहा है कि उसके साथ हर दिन ऐसा होने पर वह दिमागी रूप से परेशान हो चुकी है। वह जानना चाहती है कि ऐसा कौन व्यक्ति जो उसके साथ यह सब कर रहा है। उसे डर सता रहा है कि भविष्य में कभी उसके लिए वह खतरा न बन जाए। आवेदन में अज्ञात को आरोपित किया गया है। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

रोसड़ा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कृष्ण प्रसाद ने बताया कि आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान एसआई रामाशीष कामती के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। तकनीकी सेल के जरीए आईपी एड्रेस को ट्रैक किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Samastipur Town Page Design 01

IMG 20230109 WA0007

IMG 20230416 WA0006 01

Post 193 scaled

20201015 075150