समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर कोर्ट का मुंशी निकला लुटेरा, शहर के जर्दा कारोबारी को लूटने के क्रम में मारी थी गोली

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय में निजी मुंशी का काम करने वाला युवक ही लुटेरा निकला। पुलिस का कहना है कि 14 अगस्त 2022 को शहर के जर्दा कारोबारी सौरव जायसवाल को गोली मारकर सवा लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर उक्त युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।

गिरफ्तार मुंशी समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के बिलनामा गांव निवासी अशेश्वर राय का पुत्र दीपक कुमार है। साथ ही वारिसनगर पुलिस ने भी सीएसपी संचालक से तीन लाख लूट के मामले में लाइनर की भूमिका निभाने वाले नियाज को भी गिरफ्तार किया है। रविवार को नगर थाना पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सदर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि दीपक कोर्ट में काम करने की वजह से अपराधियों को बेल कराने में भी मदद करता था।

new file page 0001 1

गैंगस्टर से है संबंध

वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस को सूचना मिली थी कि कोर्ट में मुंशी का काम करने वाला दीपक का वारिसनगर थाना क्षेत्र के एकरामुल नामक गैंगस्टर से संबंध है। वह अपराधिक घटनाओं में शामिल रहता है। जिसके बाद पुलिस ने दीपक को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की, तो उसने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर से देसी कट्टा, गोली और कुछ नगदी भी बरामद किया है।

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

जर्दा कारोबारी को मारी थी गोली

शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में वर्ष 14 अगस्त 2022 की रात जर्दा कारोबारी सौरभ जयसवाल जब बाजार समिति स्थित अपनी दुकान को बंद कर पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अपने घर पहुंचे ही थे, तभी बदमाशों ने उनसे अथियार के बल पर करीब सवा लाख रुपए लूट लिए थे। विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर गोली चला दी थी जिसमें वह घायल हो गए थे। गोली उनके दाहिने हाथ में लगी थी।

IMG 20230324 WA0187 01

लूट कांड का लाइनर गिरफ्तार

उधर वारिसनगर पुलिस ने पिछले दिनों वारिसनगर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से लूटपाट के मामले में लाइनर की भूमिका निभाने वाले मोहम्मद नियाज नामक एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया है। वह वारिसनगर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के मोहम्मद मासूम का पुत्र बताया जाता है।

Samastipur Town Page Design 01

सदर डीएसपी संजय पांडे का कहना है कि मोहम्मद नियाज एकरामुल नामक अपराधियों से सांठगांठ किए हुए था और उसके लिए लाइनर की भूमिका निभाता था। पूछताछ के दौरान एकरामुल ने वारिसनगर थाना क्षेत्र में हुए तीन घटनाओं में लाइनर की भूमिका निभाने की बात स्वीकार किया है।

IMG 20230109 WA0007

IMG 20230416 WA0006 01

Post 193 scaled

20201015 075150