समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

रेलवे चलाएगा एलटीटी-समस्तीपुर वीकली ट्रेन, क्लिक कर जानिए स्टॉपेज और शेड्यूल… 

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल की छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 6-6 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गंतव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 04, 11, 18 एवं 25 मई तथा 01 एवं 08 जून 2023 (गुरुवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 00.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 00.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर 21.15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी.

new file page 0001 1

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्प्रेस स्पेशल ट्रेन 05, 12, 19 एवं 26 मई तथा 02 एवं 09 जून (शुक्रवार) को समस्तीपुर स्टेशन से 23.20 बजे प्रस्थान करगी, जो अगले दिन 19.55 बजे इटारसी पहुंचकर 20.05 बजे इटारसी से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी.

20230408 092815 0000 01

कोच कम्पोजीशन

इस गाड़ी में 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआरडी एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच रहेंगे.

गाड़ी के हॉल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

IMG 20230324 WA0187 01

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20230330 WA0004

IMG 20230109 WA0007

IMG 20230314 WA0036 01

IMG 20221203 WA0074 01

Post 193 scaled

20201015 075150