समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

बैंक डकैती कांड के उद्भेदन को लेकर 4 अलग-अलग SIT कर रही थी छापेमारी, बैंक ने सभी पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में पिछले महीने ग्रामीण बैंक में हुई लूट की तीन अलग-अलग घटनाओं का खुलासा हरपुर एलौथ में किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के आरएम ने पुलिस टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया है। इस दौरान एसपी ने सभी बैंक प्रबंधकों को सुरक्षा के लिए गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है। साथ ही बैंकों में मास्क, हेमलेट पहनकर आने वाले लोगों की निगरानी करने को भी कहा गया है।

बैंक डकैती की घटना के बाद SIT की चार टीमें कर रही थीं काम :

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि एक मार्च को उजियारपुर के शंकर चौक, 15 मार्च को मुसरीघरारी के हरपुर एलौथ व 24 मार्च को पूसा के महमदा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंकों की शाखाओं में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके लिए एसआईटी की चार टीमें गठित की गयी थीं। इसमें कुल 45 लोग शामिल थे।

GridArt 20230413 145453545 scaled

इन टीमों के द्वारा साक्ष्य एकत्रित करते हुए अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी। बदमाशों के पास से लूट के 20.23 लाख रुपये, दो पिस्टल, एक कट्टा, 30 गोली, दो मैगजीन, घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, दो हेलमेट, तीन टोपी व एक जोड़ी जूता बरामद किए गए हैं।

new file page 0001 1

सोशल मीडिया व समस्तीपुर के युवाओं का मिला साथ :

एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की ली गयी तस्वीर को सोशल मीडिया पर दिया गया। सोशल मीडिया पर अपराधियों की तस्वीर वायरल होते ही इसके बारे में जानकारी मिलनी शुरू हो गयी। इसमें कुछ युवाओं व अन्य लोगों ने व्हाट्सएप व अन्य माध्यमों से अपराधियों के बारे में जानकारी दी। इससे अनुसंधान में लगी एसआईटी को काफी मदद मिली। इसके बाद समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय व पटना में लगभग 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गयी।

20230408 092815 0000 01

वीडियो…

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230109 WA0007

IMG 20230314 WA0036 01

IMG 20221203 WA0074 01

Post 193 scaled

20201015 075150