समस्तीपुर: बाइक लूटने के दौरान प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने की मारपीट व फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साख मोहन गांव स्थित स्मारक के पास शनिवार शाम अपने संबंधी के यहां से वापस बेगूसराय लौट रहे एक युवक के साथ बदमाशों ने साख मोहन गांव के पास हथियार के बल पर उनकी बाइक छीननी चाही। इस दौरान प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की व फायरिंग किया। हालांकि फायरिंग में वह बाल-बाल बच गया।
गोली की आवाज पर आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश वहां से फरार हो गए। जख्मी युवक बेगूसराय जिले के दामोदरपुर वार्ड संख्या-2 मोहल्ला का वासुदेव महतो का पुत्र विपिन कुमार बताया गया है। बताया गया है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में उनका संबंध है। वह अपने एक संबंधी को छोड़ने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान यह घटना हुई।
उधर विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि बदमाशों की सूचना पर पहुंची टीम ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। उधर बताया गया है कि बदमाशों ने विपिन से मारपीट व लूटपाट की घटना के बाद गांव के हाट में भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिस दौरान लोगों ने 3 बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।