समस्तीपुर: स्कूल जा रहे 7वीं के छात्र को ट्रक ने कुचला, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के पतैली चौक के पास गुरुवार की सुबह स्कूल जा रहे एक छात्र को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान पतैली गांव के ही मुकेश पाठक कज पुत्र आर्यन कुमार (13 वर्ष) के रूप में की गई है। वह 7वीं कक्षा का छात्र बताया गया है। उधर घटना की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने शव को समस्तीपुर-दलसिंहसराय मुख्य पथ पर रखकर सड़क जाम कर दिया।
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंच जाम को समाप्त कराया। वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
घटना के संबंध में बताया जा रहा कि आर्यन प्रखंड के ही सेंट जेवियर एकेडमी में सप्तम वर्ग का छात्र था। वह सुबह साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकला था। इसी दौरान पतैली चौक पर दलसिंहसराय की ओर से आ रही टाटा-407 ट्रक ने उसे कुचल डाला। आर्यन का सिर कुचल जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
आक्रोशित लोगों ने किया समस्तीपुर-दलसिंहसराय सड़क जाम :
घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने पतैली चौक के पास समस्तीपुर-दलसिंहसराय मुख्य पथ को जाम कर दिया। जाम के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में मौके पर पहुंची उजियारपुर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराने का प्रयास किया ।हालांकि समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी था।