समस्तीपुर: भगवान से करवा रहा था निगरानी! तुलसी चौरा में छुपा कर रखी गयी 70 बोतल शराब जब्त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- बिहार में शराबबंदी है, इसके बावजूद शराब तस्करी वाले तरह तरह के जुगाड़ लगाकर शराब का धंधा कर रहा है। इस दौरान आंगन में तुलसी चौरा में शराब का स्टॉक रखा गया था। मिली जानकारी के अनुसार रोसड़ा थाने की पुलिस ने शहर के ढाब मोहल्ला निवासी शंभू साह के घर में तुलसी चौरा में छिापकर रखी गयी 70 बोतल शराब बरामद की है।
घर में शराब छिपाकर रखने की गुप्त सूचना मिलते ही रोसड़ा एलटीएफ टीम प्रभारी एएसआई राहत हुसैन खां के नेतृत्व में पुलिस ने उस घर में छापेमारी की थी। एलटीएफ टीम प्रभारी ने बताया कि बालेश्वर साह के पुत्र शम्भू साह ने घर के आंगन में बने तुलसी चौरा में सभी शराब छुपा रखी थी।
छापेमारी करने गयी पुलिस टीम को पहले घर की तलाशी में शराब नहीं मिली। लेकिन पक्की सूचना होने के कारण पुलिस ने तलाशी जारी रखी। उसी क्रम में संदेह के आधार पर आंगन में बने तुलसी चौरा की टाइल्स हटायी गयी तो उसके अंदर छुपाकर रखी गयी 70 बोतल शराब मिली। नगर इंस्पेक्टर कृष्ण प्रसाद ने बताया कि मामले में धंधेबाज शम्भू साह पर प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।