अगलगी की घटना में झुलस कर 3 माह के बच्चे की मौ’त, कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल भी जलकर राख
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में आग का तांडव देखने को मिला है। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई आगजनी की घटना में जहां डेढ़ एकड़ में लगी फसल जलकर खाक हो गई, वहीं आग में झुलस कर 3 माह के एक बच्चे की भी जलकर मौत हो गई। पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा गांव की है जहां डेढ़ एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की सूचना पर दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है।
वहीं दूसरी घटना चकमेहसी थाना क्षेत्र के फूलहट्टा गांव में देखने को मिली, जहां बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग लगने के कारण 5 घर जलकर राख हो गए। वहीं एक घर में सो रहे 3 माह के बच्चे की भी झुलस कर मौत हो गई। अगलगी की इस घटना में घर में रखे लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए। आग की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।