समस्तीपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौ’त, मायके वाले लगा रहे दहेज के लिए ह’त्या करने का आरोप
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर :- खानपुर थाना क्षेत्र के नत्थूद्वार गांव में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की है जबकि उसके मायके वालों को कहना था कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने जहर खिलाकर उसकी हत्या की है। खानपुर पुलिस ने उसकी लाश पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। खानपुर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।
मृतका की पहचान नत्थूद्वार निवासी सौरभ सुमन की पत्नी आबया कुमारी के रूप में पहचान हुई है। उसकी एक साल पूर्व ही शादी हुई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पति व पत्नी में आपसी विवाद था जिसको लेकर नवविवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं महिला की मौत के बाद बेगूसराय जिले के मेहा डंडारी गांव स्थित मायके से आये परिजनों का आरोप था कि दहेज प्रताड़ना को लेकर आबया को जहर खिलाकर मार दिया गया है। मृतका के भाई ने बताया कि उसने अप्रैल 22 में ही बहन की शादी धूमधाम से की थी। अभी शादी का साल भी पूरा नहीं हुआ था। उसकी बहन को सास व ननद के साथ ससुराल के अन्य लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इसी क्रम में जहर खिला कर उसकी सभी ने हत्या कर दी।