राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। समस्तीपुर शहर के बारह पत्थर चौक पर स्थित मगरदही मध्य विद्यालय स्कूल परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम योगेंद्र सिंह, डीईओ मदन राय एवं सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि पेट संबंधित बीमारी को दूर रखने के लिए हर लोगों को अल्बेंडाजोल की गोली खानी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान एल्बेंडाजोल की गोली खाते हुए उन्होंने लोगों से अपील की आप लोग भी इसका सेवन करें।
उन्होंने कहा कि बच्चों को समय-समय पर अल्बेंडाजोल की गोली खिलाते रहने से पेट संबंधित कई समस्याओं का समाधान होता है। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने कहा कि जिले में 1 साल से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं युवाओं को यह दवा खिलायी जानी है। इसके लिए 25 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 16 मार्च के अलावे 20 मार्च को मॉपअप राउंड के तहत बचे हुए बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। मौके पर डीआईओ डॉ. विशाल कुमार, आईसीडीएस अलका आम्रपाली आदि थे।