समस्तीपुर कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज की बर्खास्तगी व 7 अन्य विषयों से पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के बीआरबी कॉलेज में उद्घाटन समारोह में शामिल होने आए मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति से शैक्षणिक- प्रशासनिक अराजकता के दोषी व कॉलेज कोष से दो सुरक्षा गार्ड रखने वाले प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. सत्यन कुमार को बर्खास्त कर स्थाई प्रधानाचार्य की नियुक्त करने एवं इस सत्र से बी.आर.बी. कॉलेज में भौतिकी, गणित, हिंदी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, इतिहास एवं वनस्पति विज्ञान से पीजी की पढ़ाई शुरू कराने समेत अन्य छात्र हित के 5 सूत्री मांगों को लेकर समस्तीपुर कॉलेज इकाई एवं बीआरबी कॉलेज इकाई के आइसा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल वार्ताकर मांग पत्र सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल को कुलपति ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।
आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने मांग करते हुए कहा है कि शैक्षणिक प्रशासनिक अराजकता के दोषी व कॉलेज कोष से निजी अंगरक्षक रखने वाले प्रोफेसर इंचार्ज सत्येन कुमार को अभिलंब बर्खास्त कर स्थाई प्रधानाचार्य नियुक्त करने एवं कैंपस में शैक्षणिक व लोकतांत्रिक माहौल बहाल करने करने की मांग की हैं।
वहीं आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा की उच्च शिक्षा में छात्रों का रुझान बढ़ने के कारण पीजी में सीमित सीट रहने से बहुत सारे छात्र नामांकन से वंचित हों जाते इसलिए बी.आर.बी. कॉलेज में भौतिकी, गणित, हिंदी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, इतिहास एवं वनस्पति विज्ञान विषय से पीजी की पढ़ाई शुरू इसी सत्र से शुरू कराई जाने की मांग की हैं।
आइसा जिला सह सचिव मो. फरमान व एनएसयूआइ के जिला उपाध्यक्ष राजन वर्मा ने समस्तीपुर कॉलेज में बाहरी अराजक एवं खास संगठन के लोगों का महाविद्यालय कैंपस में जमावड़ा पर रोक लगाने तथा कॉलेज कोष से छपी डायरी और पेन से खास संगठन के लोगों को सम्मानित करने वाले प्रोफेसर इंचार्ज पर कार्रवाई और नए सत्र की चुनाव होने तक छात्रसंघ भवन बंद कराने की मांग की है। उक्त मांगों पर कुलपति द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की जाती हैं तो छात्र संगठन आइसा को गोलबंद कर आंदोलन करने को बाध्य होगी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुनील कुमार, लोकेश राज, मो. फरमान, अनिल कुमार, गौतम कुमार, दीपक यदुवंशी, राजन वर्मा, मनीषा कुमारी, रविरंजन कुमार समेत अन्य आइसा नेता धीरज कुमार, मो. तौशीफ, जानवी कुमारी, राजा कुमार, रजनीश, अंकित, आयुष समेत अन्य उपस्थित थे।