समस्तीपुर में छात्र संगठन आइसा द्वारा भगत सिंह व चंद्रशेखर के शहादत दिवस पर टेस्ट प्रतियोगित का आयोजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- छात्र संगठन आइसा के द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह व शहीद चंद्रशेखर के बलिदान के स्मरण में सहादत सप्ताह के अंतर्गत टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन शहर के मोहनपुर रोड स्थित बी.आर.बी. कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें 500 छात्र- छात्राएं जिले के विभिन्न जगहों से शामिल हुए।
आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि टेस्ट प्रतियोगिता में स्नातक, इंटर व मैट्रिक के छात्र शामिल हुए हैं। टेस्ट में शामिल छात्र- छात्राओं का परिणाम 31 मार्च को घोषित किया जाएगा और 1 से 50 तक सफल छात्र-छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा तथा टेस्ट में शामिल सभी छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा।
आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि 31 मार्च को बीआरबी कॉलेज में “शिक्षा की गिरती व छात्रों की भूमिका विषय पर सेमिनार सह पुरस्कार वितरण” समारोह में माले विधायक व कई अन्य शिक्षाविद होंगे शामिल। वहीं टेस्ट प्रतियोगिता को सफल बनाने में विक्षक के रूप में मनीषा कुमारी, सामली कुमारी, जानवी कुमारी, राजू झा, उदय कुमार, नीतीश कुमार, दीपक यदुवंशी, रविरंजन कुमार, अनिल कुमार, दीपक यादव,गौतम कुमार, बिट्टू कुमार, विकाश कुमार समेत अन्य थे।