सरायरंजन में देर शाम लगी आग, अगलगी की घटना में एक लाख से अधिक मूल्य के सामान जलकर राख
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- सरायरंजन थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी नागो कुरेरी के घर में रविवार की शाम अचानक आग लग गई। इस अगलगी की घटना में गृहस्वामी के घर में रखे अन्न, वस्त्र, बर्तन, उपस्कर एवं नकदी समेत एक लाख से अधिक मूल्य के सामान जल गए। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं बची हुई आग को अग्निशमन दस्ता ने आकर बुझाया।
अगलगी के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मवेशी के लिए अलाव जलाई जा रही थी। उसी से निकली चिंगारी ने गृहस्वामी के फूस एवं करकट के घर में आग पकड़ लिया। फिर देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इस संबंध में अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा ने बताया कि वे अपने अंचलकर्मी को भेजकर अगलगी की घटना का जायजा लेंगे। इसके पश्चात अग्निपीड़ित को यथासंभव सरकारी सहायता दी जाएगी।




