होली मिशन हाई स्कूल सतमलपुर में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- होली मिशन हाई स्कूल सतमलपुर में वार्षिकोत्सव समारोह अपने निराले अंदाज में आयोजित किया गया। आकर्षक ढंग से सजे विद्यालय परिसर में विद्यालय ने अपनी परम्परा को निभाते हुए सर्वप्रथम आमंत्रितो का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के पूजन के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। विद्यालय के सह संस्थापक विभा देवी, सतमालपुर पंचायत के मुखिया वसीम राजा एवं समाज सेवी श्यामनंदन ठाकुर द्वारा उपस्थित जन समूह को संबोधित किया गया।
विद्यालय के निर्देशक धर्मांश रंजन एवं अमृत रंजन ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विगत वर्ष में विद्यालय द्वारा अर्जित विद्यालय की जानकारी दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे मुन्हें बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें भाग लेने वाले बच्चे सोनाली, रौनक, दीक्षा, कशिश, सोमा, सोना, आफिया, मोना, सुहानी, सीखा, माही, कोमल, रिया, श्रेया, मधुरेस, आदित्य, विश्वास , कर्तव्य, कौनैन, आनंद आदि है।