Samastipur

समस्तीपुर जंक्शन पर हवाई अड्डा जैसी मिलेगी सुविधा, अगले 45 साल के विकास को ध्यान में रखकर बन रहा मास्टर प्लान

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर स्टेशन पर अब जल्द ही यात्रियों को हवाई अड्डा जैसी सुविधाएं मिलेगी। स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन को विकसित करने के लिए शामिल किया गया है। यात्री दोनों छोरों पर अलग फुट ओवरब्रिज से बाहर जा सकेंगे। ये यात्री चाहे तो सीधे मल्टी लेवल कार पार्किंग में भी जा सकेंगे। स्टेशन का हर कोना सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा। जगह-जगह इनफॉर्मेशन डिस्प्ले व एनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था होगी।

चार चक्का से आने वाले यात्री अपने वाहन के साथ सीधा दूसरी मंजिल के लेवल पर ड्रॉप ऑफ जोन में उतरकर वहीं ऊपर के रास्ते से ही स्टेशन पहुंचेंगे। मास्टर प्लान में 4 नए प्लेटफाॅर्म बनाए जाएंगे। अमृत भारत योजना के तहत समस्तीपुर स्टेशन समेत मंडल के 17 स्टेशनों को भी विश्वस्तरीय बनाने की योजना पर मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

पहली किस्त में अभी 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस के तहत सिर्फ समस्तीपुर स्टेशन को विकसित करने के लिए करीब 300 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च की जाएगी। इन स्टेशनों को अगले 45 सालों के विकास व यात्रियों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रख कर मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। यहां मल्टी स्टोरेज भवन के साथ ही चार पहिया टैक्सी अथवा निजी वाहनों से आने वाले यात्री एलीवेटेड रोड से सीधा दूसरी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।

डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों की संख्या के आधार पर विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि मंडल के मोतिहारी, दरभंगा व सीतामढ़ी को विश्वस्तरीय बनाने का कवायद शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत स्टेशन के पुराने भवन के स्थान पर पांच मंजिला नया भवन बनेगा। आगमन और प्रस्थान वाले यात्रियों का मूवमेंट इस तरह से प्लान किया गया है कि आपस में गुत्थम-गुत्था वाली स्थिति बिल्कुल न हो। वर्तमान फुट ओवरब्रिज के स्थान पर 120 फीट चौड़ा डिपार्चर कनकोर्स बनाया जाएगा।

समस्तीपुर रेलमंडल के इन स्टेशनों को किया जाएगा विकसित :

समस्तीपुर के अलावा सहरसा, नरकटियागंज, घोड़ासाहन, जनकपुर, जयनगर, मधुबनी, सकरी, लहेरियासराय, मधेपुरा, बनमनखी, सुपौल, सलौना, सिमरीबख्तियारपुर, बेतिया व रक्सौल को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जाएगा।

ट्रेन के आने की घोषणा पर यात्री वहां से सीधा प्लेटफॉर्म पर उतर जाएंगे :

यात्री दोनों छोरों पर अलग फुट ओवरब्रिज से बाहर जा सकेंगे। ये यात्री चाहे तो सीधे मल्टी लेवल कार पार्किंग में भी जा सकेंगे। स्टेशन का हर कोना सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा। जगह-जगह इनफॉर्मेशन डिस्प्ले व एनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था होगी। चार चक्का से आने वाले यात्री अपने वाहन के साथ सीधा दूसरी मंजिल के लेवल पर ड्रॉप ऑफ जोन में उतरकर वहीं ऊपर के रास्ते से ही स्टेशन पहुंचेंगे। मास्टर प्लान में 4 नए प्लेटफाॅर्म बनाए जाएंगे।

Avinash Roy

Recent Posts

सावधान! समस्तीपुर के पड़ोसी जिले दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एक साथ 10 हजार कौआ की मौत; JCB से गढ्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…

1 घंटा ago

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला का बंधा शव बरामद, पत्थरों से बांधकर ह’त्या के बाद नदी में फेंका

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…

1 घंटा ago

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

3 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

6 घंटे ago

बिहार के बाहर मखाना की खेती पर BAU में रिसर्च, सुपर फूड का उत्पादन बढ़ाने पर बोर्ड का फोकस

बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…

7 घंटे ago

RLM में खटपट खत्म? उपेंद्र कुशवाहा ने नाराज विधायक को सौंपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…

7 घंटे ago